इंटरनेट पर छाईं रीलबाज दुल्हनिया, शादी का जोड़ा पहन Sports Bike पर फर्राटे मारती दिखी लड़की
Thursday, Dec 19, 2024-04:42 PM (IST)
मुंबई: आज तक आप सबने दुल्हन को पालकी, डोली या फिर कार की पिछली सीट पर बैठा देखा होगा लेकिन अब वक्त के साथ-साथ जमाना जरा बदल रहा है। ऐसे में दुल्हनिया की एंट्री भी बदल गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर दुल्हनिया का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मरून रंग के लहंगे दुल्हन की तरह सजी लड़की नजर आ रही है जो सड़क पर फुल स्पीट में स्पोर्ट बाइक पर सवार होकर फर्राटे मार रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही लड़की बाइक पर सवार होकर सड़कों पर चलती है, लोग उसकी तस्वीरें और वीडियो बनाते हुए उसे घेर लेते हैं. उसकी सुंदरता और लहंगे में वो बिल्कुल एक असली दुल्हन की तरह लग रही थी जो सभी राहगीरों का ध्यान खींच रही थी। बैकग्राउंड में चल रहा गाना 'फिर भी ना मिला सजना' इस सीन को और भी दिलचस्प बना देता है जिससे वीडियो में एक अलग ही रोमांटिक एहसास आता है।