बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद टॉपलेस ही होटल से भागीं ब्रिटनी! वायरल हुई तस्वीरें तो मां पर मढ़ा सारा दोष

Friday, May 03, 2024-03:49 PM (IST)

लंदन: पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। पिता संग विवाद, पति से अलगाव को लेकर ब्रिटनी खूब खबरों में बनीं रहीं। वहीं अब सिंगर  बाॅयफ्रेंड संग झगड़ों के बीच एक बार फिर ब्रिटनी चर्चा में आ गई। सिंगर का अपने बाॅयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सॉलिज संग गंदी लड़ाई के बाद ब्रिटनी होटल से ऐसी हालत में निकलीं कि लोग दंग रह गए। ब्रिटनी स्पीयर्स बाॅयफ्रेंड संग झगड़ा करने के बाद होटल से बिना कपड़ों और नंगे पांव निकलीं।

PunjabKesari

 रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटनी एक होटल में अपने बाॅयफ्रेंड पॉल रिचर्ड सोलिज के साथ एक होटल में पार्टी कर रही थीं। पार्टी में दोनों के बीच बहस हुई जो बाद में फिजिकल फाइट में बदल गई। ब्रिटनी अपने होटल के कमरे से अस्त-व्यस्त हालत में निकलीं।

PunjabKesari

 

चादर और तकिया लेकर टॉपलेस और नंगे पांव होटल से निकलीं ब्रिटनी के पैर में चोट भी लगी थी जिसके बाद एंबुलेंस भी बुलाई गई। सोशल मीडिया पर ब्रिटनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके बाद सिंगर ने रिएक्ट किया है। 

PunjabKesari

 सिंगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखकर कहा-'लोगों को बताना चाहती हूं कि यह खबर फेक है। मैं चाहती हूं कि लोग समझें कि मैं हर दिन मजबूत हो रही हूं। सच बेकार है तो क्या कोई मुझे झूठ बोलना सिखा सकता है? मेरे पास शक्तियां बढ़ रही हैं, उम्मीद है कि आप लोगों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है।'

PunjabKesari

ब्रिटनी ने पोस्ट में आगे कहा-'मुझे एक नए टुथब्रश की जरूरत है। नोट- मुझे एक एस्प्रेसो की जरूरत है। पता नहीं मुझे इसे शेयर करने की जरूरत क्यों महसूस हुई। मुझे लगता है कि मैं एक लड़की हूं और मैं पीरियड डेज में हूं। बकवास। बीती रात को मेरा पैर मुड़ गया था। पैरामेडिक्स अवैध रूप से उनके दरवाजे पर आ गये। वे मेरे कमरे में कभी नहीं आए लेकिन मुझे बहुत परेशानी हुई। मैं बोस्टन में मूव कर रही हूं। शांति।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by XILA MARIA RIVER RED (@britneyspears)

 

इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में ब्रिटनी ने अपने चोटिल पैर का वीडियो भी साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि इस खबर को उनकी मां ने फैलाया है। ब्रिटनी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है- 'मुझे पता है कि इसमें मेरी मां शामिल हैं!!! मैंने पिछले छह महीने से उनसे बात नहीं की। यह खबर आने से ठीक पहले उन्होंने फोन किया था। अब उन्होंने मेरे बारे में ठीक वैसे ही बातें कीं, जैसे बहुत पहले की थीं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by XILA MARIA RIVER RED (@britneyspears)

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News