एक दूसरे को जयमाला पहना रहे थे दूल्हा-दुल्हन,फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर ने बनाया ऐसा एंगल, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

Tuesday, Jul 22, 2025-03:24 PM (IST)

मुंबई: शादियों से मजेदार और फनी वीडियो आना आम बात हो चुकी है। अब तो सोशल मीडिया ने इस एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना कर दिया है। पहले तो कहा जाता था कि फलाने की शादी में ऐसा-ऐसा ड्रामा हो गया लेकिन अब जब से हाथ-हाथ मोबाइल पहुचें हैं तब से दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने की खबर हम तक पहुंच रही है। खैर, अब शादी से एक फनी वीडियो सामने आया जिसे देखने के बाद आप भी इस कैमरामैन की तरह लोट-पोट हो जाएंगे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajeev Kumar (@im_iphone03)

 

 वीडियो में कॉफी रंग का वेलवेट लहंगा पहने दुल्हन और पिंक रंग के सूट-बूट में दूल्हे राजा को देखा जा रहा है। जयमाला के प्रोग्राम में दूल्हा और दुल्हन दोनों में ही अकड़ वाला करंट दिख रहा है। दुल्हन अपने दूल्हे राजा को जयमाला पहनाती है लेकिन वो गले से उतरती हुई नीचे गिर जाती है इसके बाद दूल्हा फूल करंट में माला उठाता है और खुद अपने गले में डाल लेता है, यह तो हुआ दूल्हा-दुल्हन का नाटक।अब असली ड्रामेबाज तो कैमरापर्सन है जो बड़े ही फनी अंदाज में इनका फोटो सेशन कर रहा है। कैमरापर्सन की नौटंकी आपको वीडियो में देखने के बाद ही समझ आएगी।वीडियो पर लोग दूल्हा-दुल्हन को छोड़ कैमरापर्सन पर ही कमेंट पोस्ट कर रहे हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News