Brain Teaser: ''राजू'' की भीड़ में कहां लिखा है ‘काजू’, तेज तर्रार नजर है तो 5 सेकंड में ढूंढ लेंगे सही जवाब

Sunday, Oct 13, 2024-02:41 PM (IST)

मुंबई: वर्ड पजल आंखों के साथ दिमाग का भी चैलेंज होता है। इन वर्ड पजल को हल करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन लाएं है जिसका जवाब आपकी आंखों के सामने होते हुए भी आपको आसानी से दिखाई नहीं देगा। राजू' जहां किसी व्यक्ति का नाम है तो वहीं 'काजू' एक ड्राई फ्रूट को कहते है।

 

PunjabKesari

 

ऐसे में दोनों के बीच वैसे तो कोई समानता नहीं है। हां लेकिन 'राजू' काजू जरूर खा सकता है। खैर इस वर्ड पजल में सही जवाब ढूंढने के लिए आपको बादाम खाने की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि इस पजल को सॉल्व करने के लिए आंखों के साथ-साथ दिमाग का उपयोग भी करना होगा।

इस वर्ड पजल तस्वीर में कई सारे 'राजू' शब्दों के बीच कहीं एक जगह पर 'काजू' शब्द लिखा हुआ है। यह पहेली पढ़ने में जितनी आसान लग रही है, इसका जवाब ढूंढना आपकी आंखों के लिए उतना ही मुश्किल होने वाला है।

PunjabKesari

 


इस पहेली को अगर आप अब तक नहीं सुलझा पाए हैं तो इस हिंट के बाद वर्ड पजल आपको लिए और भी आसान होने वाली है। इस वर्ड पजल में जवाब दाहिनी तरफ बल्कि बाई तरफ कहीं लिखा हुआ है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए