Brain Teaser: ''राजू'' की भीड़ में कहां लिखा है ‘काजू’, तेज तर्रार नजर है तो 5 सेकंड में ढूंढ लेंगे सही जवाब
Sunday, Oct 13, 2024-02:41 PM (IST)
मुंबई: वर्ड पजल आंखों के साथ दिमाग का भी चैलेंज होता है। इन वर्ड पजल को हल करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन लाएं है जिसका जवाब आपकी आंखों के सामने होते हुए भी आपको आसानी से दिखाई नहीं देगा। राजू' जहां किसी व्यक्ति का नाम है तो वहीं 'काजू' एक ड्राई फ्रूट को कहते है।
ऐसे में दोनों के बीच वैसे तो कोई समानता नहीं है। हां लेकिन 'राजू' काजू जरूर खा सकता है। खैर इस वर्ड पजल में सही जवाब ढूंढने के लिए आपको बादाम खाने की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि इस पजल को सॉल्व करने के लिए आंखों के साथ-साथ दिमाग का उपयोग भी करना होगा।
इस वर्ड पजल तस्वीर में कई सारे 'राजू' शब्दों के बीच कहीं एक जगह पर 'काजू' शब्द लिखा हुआ है। यह पहेली पढ़ने में जितनी आसान लग रही है, इसका जवाब ढूंढना आपकी आंखों के लिए उतना ही मुश्किल होने वाला है।
इस पहेली को अगर आप अब तक नहीं सुलझा पाए हैं तो इस हिंट के बाद वर्ड पजल आपको लिए और भी आसान होने वाली है। इस वर्ड पजल में जवाब दाहिनी तरफ बल्कि बाई तरफ कहीं लिखा हुआ है।