Brain Teaser :मैथ्स के इस ब्रेन टीजर का मिनटों में जवाब देकर बन जाएं एक्सपर्ट

Thursday, Nov 07, 2024-04:09 PM (IST)

मुंबई: इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे ब्रेन टीजर पसंद ना आता हो। वो भी तब जब इसमें गणित शामिल हो। अगर आप इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए हम एक ऐसा ब्रेन टीजर लेकर आए हैं जो आपको हैरान कर देगा। अगर आप खुद को एक्सपर्ट मानते हैं तो आप इस ब्रेन टीजर का जवाब बताएं।

 

इस ब्रेन टीजर को @Brainy_Bits_Hub नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। दिखने में ये ब्रेज टीजर बेहद आसान लग रहा है लेकिन ये उतना आसान है नहीं। इसमें लिखा है-'A + A = 2' जिसका सीधा अर्थ है कि दो A को जोड़ने पर 2 मिलता है। 'B + B का जवाब 4 होता है तो A+Bx2 कितना होगा?


सोशल मीडिया पर अधिकतर लोगों ने बताया कि अगर A + A = 2 और B + B=4 है तो A+Bx2=5 होगा। इस पर आपका क्या जवाब आया कमेंट जरूर करें।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए