Brain Teaser: 7 लोगों की 7 बीवियां, हर पति और हर वाइफ के 7 बच्चे हैं तो कुल कितने लोग हैं, बताएं जवाब

Monday, Oct 07, 2024-05:49 PM (IST)


मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन दिमागी पहेली वायरल होती रहती हैं। वहीं अब इंस्टाग्राम के थ्रेड्स पर एक दिमागी पहेली शेयर की गई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया हैय़ इस पेचीदा पहेली का दावा है कि यह हार्वर्ड विश्वविद्यालय के इंटरव्यू का हिस्सा है। इस पहेली में  सात पुरुषों, उनकी पत्नियों और उनके बच्चों को शामिल करने वाली एक सिंपल सी सिचुएशन को दिखलाया गया है। क्या आप बिना कैलकुलेटर का इस्तेमाल किए इसे हल कर सकते हैं?

PunjabKesari

 

ब्रेन टीजर वाला सवाल पूछा-'सात पुरुषों की सात पत्नियां हैं। प्रत्येक पुरुष और प्रत्येक पत्नी के सात बच्चे हैं। कुल कितने लोग हैं?'थ्रेड्स यूजर रोम्बेस्क ने कैप्शन के साथ पहेली शेयर करते हुए लिखा "क्या आप इसे हल कर सकते हैं?"

 


ब्रेन टीजर के अनुसार प्रत्येक पुरुष की एक पत्नी है इसलिए सात पुरुषों की सात पत्नियां हैं चूंकि प्रत्येक पुरुष और प्रत्येक पत्नी के सात बच्चे हैं इसलिए 7*7*2=98। इस प्रकार लोगों की कुल संख्या 112 है। क्या आप इस ब्रेन टीजर को सही ढंग से हल कर पाए?


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News