कनाडा की क्लास में गूंजा अमरिंदर गिल का गाना, प्रोफेसर ने स्टूडेंट के साथ किया जबरदस्त भांगड़ा
Monday, May 19, 2025-05:37 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते हैं, फिर वो चाहे वो उनके पंजाबी गाने हो, खाना हो या फिर बोली। पंजाबी गानों की धुन पर तो हर एक के पैर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। अब हाल ही में कनाड़ा की एक प्रोफेसर भी पंजाबी गाने पर नाचने से खुद को रोक नही पाईं। वह स्टूडेंट के साथ फेमस पंजाबी सिंगर अमरिंदर गिल के सॉन्ग वंझली बजा पर स्टैप लेती नजर आईं। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में प्रोफेसर अपनी क्लास के अंदर छात्र प्रभनूर के साथ एक पॉपुलर पंजाबी गाने पर भांगड़ा करती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, अपने छात्र प्रभनूर से पंजाबी डांस स्टेप्स सीख रही हूं...क्या अब मैं बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हूं।
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि प्रभनूर प्रोफेसर को कुछ आसान भांगड़ा स्टेप्स सिखाते हैं। प्रोफेसर अपने स्टूडेंट के स्टेप्स को अच्छे से फॉलो कर रही हैं। दोनों की जुगलबंदी कमाल की लगती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 2.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।