''वॉर 2'' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, कियारा के बिकिनी सीन समेत फिल्म पर लगाए गए 6 कट्स

Thursday, Aug 14, 2025-12:24 PM (IST)

मुंबई. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज में अब एक हफ्ते से भी कम वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म के कंटेंट को लेकर मेकर्स को कई बदलाव करने के लिए कहा है।

क्या बदलाव किए गए 
रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुल 6 बदलाव करने की सलाह दी है। इनमें ऑडियो और विज़ुअल दोनों शामिल हैं...

फिल्म के कुछ हिस्सों में डायलॉग्स को म्यूट करने को कहा गया है।

एक अश्लील डायलॉग को हटाकर नया डायलॉग डाला गया है।

एक सीन में दिखाए गए 'अश्लील एक्सप्रेशन' (2 सेकंड) को हटाने की सलाह दी गई।

फिल्म के गाने 'आवां-जावां' में कियारा आडवाणी के बिकिनी शॉट्स को कम किया गया।

फिल्म के इंटीमेट सीन को 50% तक घटाया गया, जिससे करीब 9 सेकंड की कटौती हुई।

कुछ संदिग्ध या संवेदनशील रेफरेंस को म्यूट करने का सुझाव दिया गया।

अब कितनी लंबी है फिल्म?

पहले 'वॉर 2' का कुल रनटाइम 2 घंटे, 59 मिनट और 49 सेकंड था। अब सेंसर बोर्ड की कटौती के बाद फिल्म का रनटाइम 171.44 मिनट यानी 2 घंटे, 51 मिनट और 44 सेकंड हो गया है। CBFC ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है।

 'वॉर 2' कब होगी रिलीज?

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर 'कबीर' के किरदार में नजर आएंगे। खास बात यह है कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वो इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News