14 महीने से UAE में कैद काट रहा सेलिना जेटली का रिटायर्ड मेजर भाई, दिल्ली HC पहुंची एक्ट्रेस, कहा- समय है आपके लिए खड़े होने का..
Tuesday, Nov 04, 2025-10:22 AM (IST)
            
            मुंबई. मशहूर एक्ट्रेस सेलिना जेटली भारतीय सेना के परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता विक्रम कुमार जेटली सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत रह चुके हैं और उनके नाना, कर्नल एरिक फ्रांसिस भी भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में सेवारत थे। वहीं, एक्ट्रेस के भाई विक्रांत कुमार जेटली भी भारतीय सेना में मेजर के पद पर रह चुके हैं, जो पिछले 14 महीने से यूएई में कैद काट रहे हैं। हाल ही में सेलिना ने अपने इस भाई को कैद से बाहर निकालने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

सेलिना जेटली के भाई विक्रांत को सितंबर 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिरासत में लिया गया था, जिन्हें छुड़ाने के लिए एक्ट्रेस दिल्ली हाई कोर्ट के दरवाजे पहुंची हैं। उन्होंने अपने भाई और की मदद के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी।
सेलिना ने कोर्ट को बताया कि उनके भाई विक्रांत 2016 से यूएई में रह रहे हैं और कथित तौर पर उन्हें नेशनल सिक्योरिटी रीजन के चलते 2024 में हिरासत में लिया गया था। सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यूएई में विक्रांत को प्रभावी कानून प्रतिनिधित्व प्रदान कराएं। एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में भाई के लिए यूएई में कानूनी रिप्रेजेंटेटिव का अनुरोध किया है।
कोर्ट की सुनवाई के बाद सेलिना ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस केस से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके भाई को पिछले साल सितंबर से किडनैप करके हिरासत में रखा गया है और उनके परिवार को अब तक विक्रांत की स्थिति या फिर कानूनी स्थिति की कोई जानकारी नहीं है, जबकि परिवार की ओर से एक साल से भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास को इससे अवगत कराया जा रहा है।
एक्ट्रेस के वकील ने दावा किया कि कई कोशिशों के बाद सेलिना या उनका परिवार, विक्रांत से संपर्क नहीं कर पा रहा। जिस पर जज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एक्ट्रेस और उनके भाई के बीच संपर्क सुनिश्चित करने का प्रयास करें। कोर्ट ने विदेश मंत्रालय से एक्ट्रेस और उनके भाई और यूएई में मौजूद उनकी पत्नी से बातचीत करवाने को कहा है और साथ ही साथ विदेश मंत्रालय द्वारा किए गए प्रयासों की स्थिति की रिपोर्ट भी मांगी है।

सुनवाई के बाद सेलिना ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कोर्ट के निर्देश की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा- '14 महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार मैं अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी तक पहुंच गई हूं। मैं अभी-अभी माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय से बाहर आई हूं, जहां मेरे भाई मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली से संबंधित मेरी रिट याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई हुई। माननीय जस्टिस सचिन दत्ता ने मेरी याचिका पर नोटिस जारी किया और सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। आप हमारे लिए लड़े हैं भाई, अब समय है आपके लिए खड़े होने का।'
एक साल से कर रही थी उत्तर का जवाब
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'एक साल से मैं आपके लिए जवाब ढूंढ़ रही हूं। अब मैं हमारी सम्मानित सरकार से प्रार्थना करती हूं कि वह आपके लिए लड़े, आपको सुरक्षित वापस लाए। मेरी सरकार, जिस एकमात्र संस्था पर मुझे भरोसा है, वह भारत सरकार है, और मुझे विश्वास है कि वे इस चौथी पीढ़ी के सैनिक, युद्ध के दिग्गजों के बेटे, पोते और परपोते की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जिन्होंने अपना सब कुछ, अपनी पूरी जवानी, हमारे राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दी और जो COAS वीरता प्रशस्ति के धारक हैं। मैं अपने भाई के साथ और अपने लिए खड़ी हूं, क्योंकि मैं इस परीक्षा से गुजर रही हूं जो ईश्वर ने हमारे सामने रखी है।'
