दुबई में कैद भाई विक्रांत के लिए हर रात रोती हैं सेलिना जेटली, लिखा इमोशनल पोस्ट-''तुम्हारे साथ हमेशा चट्टान बनकर खड़ी हूं''

Monday, Nov 10, 2025-05:59 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने हाल ही में अपने मेजर (रिटायर्ड) भाई विक्रांत कुमार जेटली को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनका आरोप है कि 6 सितंबर 2024 को यूएई में उनके भाई का अपहरण कर उन्हें गलत तरीके से हिरासत में रखा गया, जिसे कैद से बाहर निकालने के लिए उन्होंने गुहार लगाई थी। वहीं, हाल ही में सेलिना ने अपने भाई को लेकर एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया है, जो खूब पढ़ा जा रहा है।

 

 

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी किया है, जिसमें सेलिना के भाई के मामले में जवाब मांगा गया है। कोर्ट की कार्रवाई के बाद सेलिना ने अपने भाई के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया और बताया कि वह हर रात अपने भाई के लिए रोती हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

9 नवंबर को सेलिना जेटली ने अपने भाई विक्रांत के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे डंपी, उम्मीद करती हूं तुम ठीक होगे। मैं तुम्हारे साथ हमेशा की तरह चट्टान बनकर खड़ी हूं। मैं हर रात तुम्हारे लिए रोती हूं और प्रार्थना करती हूं। तुम्हें वापस लाने के लिए मैंने कोई कोशिश नहीं छोड़ी। भगवान अब हमारे साथ रहेंगे मेरे भाई, तुम्हारा इंतजार कर रही हूं।' 


एक्ट्रेस ने बताया कि भारत सरकार से बार-बार मदद मांगने के बावजूद अब तक उन्हें अपने भाई की हालत या कानूनी स्थिति की कोई जानकारी नहीं मिली है।

सेलिना जेटली का काम
काम की बात करें तो सेलिना जेटली को साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'Thank You' में देखा गया था। इसके बाद वो 2012 की फिल्म 'Will You Marry Me?' में नजर आईं। 2020 में उन्हें 'Season's Greetings' नामक शॉर्ट फिल्म देखा गया।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News