बचपन में ऐसी दिखती थीं HOT बिपाशा, तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे आप
Monday, Jan 08, 2018-01:18 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड में सबसे हॉट एक्ट्रैस माने जाने वाली बिपाशा कल 39 साल की हो गईं हैं। हाल ही में उन्होनें अपने पत् करन सिंह ग्रोवर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। आज हम आपको बिपाशा की बचपन की कुछ ऐसी अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो शायद आपने पहले नहीं देखी होंगी।

एक इंटरव्यू में खुद बिपाशा ने बताया था कि वो बचपन में काली और मोटी थीं। उस समय कोई भी उन्हें सुंदर नहीं समझता था। लेकिन आज बिपाशा हॉट बॉम्बशेल बन चुकी है। स्कूल के दिनों में बिपाशा की शॉर्ट और कमांडिंग पर्सनालिटी की वजह से हर कोई उनसे डर जाया करता था। लोग उन्हें प्यार से 'लेडी गुंडा' बुलाया करते थे।

बता दें कि बिपाशा ने 1996 में कोलकता से मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। उसी दौरान कोलकाता में उनकी मुलाकात एक्टर अर्जुन रामपाल की पत्नी और उस वक्त की सुपर मॉडल मेहर जासिया से हुई।

मेहर जासिया ने बिपाशा को गोदरेज सिंथोल सुपर मॉडल कॉन्टेस्टेंट में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इतना ही नहीं बिपाशा ने वह कॉन्टेस्ट जीतकर अपने नाम किया।


