गाते बजाते बच्चों ने दी बप्पा को विदाई,Viral Video पर लोगों ने लुटाया प्यार
Wednesday, Sep 18, 2024-04:53 PM (IST)
मुंबई: देश के कई हिस्सों में गणेश चतुर्थी बहुत धूम-धाम से मनाई गई। मुंबई के फेमस गणेश पंडाल लाल बाग में आम लोगों से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स ने बप्पा के दर्शन किए। इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
वहीं इन वीडियोज में वीआईपी पर्सनालिटी जहां गणेश जी के दर्शन कर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं तो वहीं आम लोगों को सेकेंड के अंदर लाइन से बाहर कर दिया जा रहा है। इस बीच गणेश विसर्जन का एक बेहद ही प्यारा वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ बच्चों की टोली बप्पा को विदाई देते दिख रहे हैं।
इस वीडियो में एक बच्चा अपनी छोटी सी साइकिल के पीछे तख्त लगाकर मिट्टी के दो छोटे से बाप्पा को विसर्जन के लिए ले जाता दिख रहा है। उसी तख्त पर छोटा सा स्पीकर भी लगा है, जिससे गाना बजाया जा रहा है।म्यूजिक की बीट पर तीन-चार बच्चे झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के अंत में एक बच्ची डिब्बे से फूल की पंखुड़ियां निकाल कर भगवान गणपति जी को अर्पित करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो की खास बात यह है कि इस विसर्जन में एक नौजवान नजर नहीं आ रहा सिर्फ छोटे बच्चों की टोली है जो झूमते हुए आगे बढ़ रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गणेश विसर्जन के लिए जा रहे बच्चों की टोली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को झूमते हुए बच्चों का मस्तमौला अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।