चिरंजीवी हनुमान – द इटर्नल का फर्स्ट लुक रिलीज
Thursday, Dec 18, 2025-03:33 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत के सबसे प्रिय आराध्य देवता — पवनपुत्र हनुमान की महिमा का अनुभव कीजिए। निडर साहस, भगवान श्रीराम के प्रति सर्वोच्च भक्ति और असीम दिव्य शक्ति के शाश्वत प्रतीक पवनपुत्र हनुमान की अद्भुत गाथा लेकर आ रहा है चिरंजीवी हनुमान – द इटर्नल।
चिरंजीवी हनुमान – द इटर्नल का फर्स्ट लुक इस भव्य और महत्वाकांक्षी सिनेमैटिक विज़न की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली झलक पेश करता है, जो 2026 में होने वाली बहुप्रतीक्षित थिएटर रिलीज़ से पहले दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा देता है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार राजेश मापुस्कर के निर्देशन में बनी चिरंजीवी हनुमान – द इटर्नल, भगवान हनुमान की पौराणिक कथा को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करती है और भारत की समृद्ध कहानी कहने की परंपरा का उत्सव मनाती है।
स्टार स्टूडियो 18 द्वारा प्रस्तुत, कलेक्टिव स्टूडियोज़ हिस्ट्रीवर्स और अबंडंटिया एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी चिरंजीवी हनुमान – द इटर्नल का निर्देशन राजेश मापुस्कर ने किया है, जबकि इसके निर्माता हैं आलोक जैन, अजित अंधारे, विजय सुब्रमण्यम और विक्रम मल्होत्रा।
