200Kg का था ये बॉलीवुड कोरियोग्राफर, वजन घटाकर अब दिखने लगा ऐसा
Thursday, Jul 06, 2017-06:28 PM (IST)

मुंबईः कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य तो आपको याद ही होंगे, जिन्हें अपने डांस के साथ ही अपने वजन के लिए भी जाना जाता था। लेकिन अब गणेश आचार्य ने 10-12 किलो नहीं बल्कि पूरा 85 किलो वजन कम किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गणेश आचार्या की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्होंने सभी को चौका दिया है। इन तस्वीरों में गणेश पहले से काफी दुबले नजर आ रहे हैं। हाल ही में गणेश आचार्य अपनी मराठी फिल्म के एक गाने के लॉन्च पर नजर आए, जहां सब की निगाह उनके इस नए मेकओवर पर थी।
इस कोरियोग्राफर की लेटेस्ट तस्वीरें चर्चा में हैं। गणेश ने लगभग 85 किलो वजन घटा लिया है और वे जबरदस्त फिट नजर आ रहे हैं।
गणेश का कहना है 'यह मेरे लिए मुश्किल था। मैं लंबे समय से अपने शरीर पर काम कर रहा था। अपनी फिल्म 'हे ब्रो' के लिए मैंने 30-40 किलो वजन बढ़ाया था और इसके बाद मेरा वजन 200 किलो पर पहुंच गया था। वही वेट कम करना था... कुछ और भी घटा लिया।'
उन्होंने कहा 'वजन घटाने के पीछे एक सोच थी कि मुझे करना ही है। लोगों ने गणेश आचार्य को मोटा ही देखा है। मैं इस इमेज को बदलना चाहता था। मैंने अभी तक लगभग 85 किलो वजन कर लिया है।'
गणेश अपने वजन घटाने पर एक वीडियो रिलीज करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही यूट्यूब पर उनकी ट्रांसफॉर्म्ड बॉडी की यात्रा दिखाई देगी।