सिंगर राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम मान, परिवार के साथ साझा किया दुख

Thursday, Oct 09, 2025-01:00 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे। भीषण हादसे के बाद कई दिनों तक वेंटीलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद बीते बुधवार सिंगर ने दम तोड़ दिया। राजवीर जवंदा के निधन से उनका परिवार टूट गया। वहीं, सिंगर के फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। आज राजवीर को अंतिम विदाई दी जा रही है। ऐसे में ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंगर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhagwant Mann (@bhagwantmann1)

 

 


राजवीर जावंदा को आखिरी विदाई देने पहुंचे सीएम मान ने इस मौके की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और फैमिली के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर लिखा-पंजाबी मातृभाषा के गौरवशाली गायक राजवीर जवंदा का हाल ही में निधन हो गया, जो परिवार और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आज हम राजवीर जवंदा के पैतृक गाँव पोना (जगराओं) में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए और परिवार के साथ अपना दुःख साझा किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

SaveClip


इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राजवीर जावंदा की डेड बॉडी देख सीएम मान की रुह कांप उठी। वो उनके परिवार को हौंसला देते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari


कैसे और कहां हुआ था राजवीर का एक्सीडेंट
रिपोर्ट्स के अनुसार, राजवीर जवंदा 27 सितम्बर को राजवीर शिमला जा रहे थे, तभी सोलन जिले के बद्दी के पास उनकी मोटरसाइकिल का भयानक एक्सीडेंट हो गया। उन्हें पहले सोलन जिले के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, राजवीर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं थीं।  वे पिछले 11 दिनों से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे और बीते दिन 8 अक्टूबर को उनका निधन हो गया।।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News