Munawar Faruqui के शो 'हफ्ता वसूली' के खिलाफ FIR दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लगे आरोप

Sunday, Feb 23, 2025-04:56 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके नए शो 'हफ्ता वसूली' के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। एडवोकेट अमिता सचदेव ने नई दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजकर मुनव्वर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, अश्लीलता फैलाने और सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

मुनव्वर फारूकी के खिलाफ शिकायत क्यों दर्ज हुई?

एडवोकेट अमिता सचदेव का कहना है कि मुनव्वर फारूकी का शो 'हफ्ता वसूली', जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है, समाज और युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है। उन्होंने इस शो के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत मामला दर्ज करने की अपील की गई है। इसके अलावा, IT अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत भी कार्रवाई करने की मांग की गई है। अमिता सचदेव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी शिकायत की कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि यदि इस पर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।

क्या यह पहली बार है जब मुनव्वर विवादों में आए हैं?

नहीं, मुनव्वर फारूकी पहले भी विवादों में रह चुके हैं। पिछले साल उनके एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो में की गई टिप्पणी को लेकर काफी हंगामा हुआ था। उन्होंने कोंकणी समाज पर कुछ ऐसा कहा था जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं, और इस बयान के बाद पूरे देश में उनका विरोध हुआ। तब भी मुनव्वर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से माफी मांगी थी।

मुनव्वर फारूकी का करियर और शो

मुनव्वर फारूकी ने साल 2022 में कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में हिस्सा लिया था और वह इस शो के पहले सीजन के विजेता भी बने। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में भी हिस्सा लिया और वहां भी जीत हासिल की।

हालांकि, अब उनके नए शो 'हफ्ता वसूली' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या मुनव्वर एक बार फिर अपने बयान पर सफाई देंगे या नहीं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News