एड शीरन के बेंगलुरु स्ट्रीट कॉन्सर्ट पर हुआ विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस
Monday, Feb 10, 2025-02:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_52_224894047edshareen.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : ब्रिटिश सिंगर एड शीरन इन दिनों अपने 'मैथमेटिक्स टूर' के तहत भारत आए हुए हैं। उनका यह टूर 30 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा। हाल ही में बेंगलुरु की सड़कों पर उनका एक परफॉर्मेंस चर्चा का विषय बन गया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
एड शीरन कुछ दिन पहले चेन्नई में म्यूजिक के महान हस्ती ए.आर. रहमान के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर चुके थे। इसके बाद रविवार को वह बेंगलुरु पहुंचे और चर्च स्ट्रीट पर अचानक माइक और गिटार लेकर गाना गाने लगे। एड शीरन की लाइव परफॉर्मेंस को देखकर वहां फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई, और माहौल किसी छोटे कॉन्सर्ट जैसा हो गया। लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस वहां पहुंची और एड शीरन से गाना बंद करने के लिए कहा। पुलिस ने उनका माइक और गिटार हटा लिया और उन्हें वहां से जाने को कहा।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एड शीरन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'हमारे पास यहां रहने की अनुमति है, लेकिन पुलिस इसे रोक रही है।'
World famous singer Ed Sheeran gets unplugged by Bengaluru cops as he was performing on Church Street on Sunday morning. The cops, unaware of who he was, said prior permission was not taken to perform. #BREAKING pic.twitter.com/foDYiYt7fh
— TOI Bengaluru (@TOIBengaluru) February 9, 2025
घटना के कुछ घंटों बाद, एड शीरन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई दी और बताया कि यह परफॉर्मेंस अचानक नहीं था, बल्कि उन्हें इसकी पहले से अनुमति मिली हुई थी। उन्होंने कहा कि यह कोई बिना योजना के किया गया परफॉर्मेंस नहीं था। दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना उचित परमिशन के इतनी बड़ी भीड़ जमा करना नियमों के खिलाफ है, इसलिए उन्होंने परफॉर्मेंस रोकने की कार्रवाई की।
एड शीरन कौन हैं?
एड शीरन एक प्रसिद्ध ब्रिटिश सिंगर हैं, जिनके गानों की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 48.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 561 करोड़ रुपये है। एड शीरन अब तक अपने शानदार गानों के लिए 4 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। उनके गाने बहुत पसंद किए जाते हैं और उनके फैंस उनके अगले कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।