भगवान श्री राम और मां सीता की तरह कपल ने रचाया स्वंयवर, Video Viral
Wednesday, Dec 11, 2024-06:07 PM (IST)
मुंबई: देश में इस समय वेडिंग सीजन चल रहा है। सोशल मीडिया पर शादी के खूबसूरत से लेकर फनी वीडियो तक वायरल हो रहे हैंकभी शादी में दुल्हन की लाजवाब एंट्री लोगों को लुभा रही है तो कभी स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की नोकझोंक वाले वीडियो लोगों को लोटपोट कर रहे हैं।अब शादी के माहौल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। टीवी सीरियल रामायण तो आपने देखी ही होगी और उसमें मां सीता का स्वंयवर भी देखा होगा। अब रियल लाइफ में भी एक कपल ने कुछ इस तरह ही शादी रचाई थी जिस पर लोग प्यार लुटा रहे हैं।
रामायण में मां सीता के स्वंयवर में भगवान श्री राम ने उस शिव धनुष को तोड़ा था, जिसे पांच हजार लोग उठाकर लाए थे। वहीं, ठीक इसी तरह इस कपल ने शादी रचाई है। दरअसल, वीडियो में देखा जा रहा है कि लोग बारी-बारी से आते हैं धनुष को उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन आखिर में दुल्हन के दूल्हे राजा इस धनुष को उठाकर तीर चलाता है और सामने से एक गेट खुलता है और फिर उसकी दुल्हन हाथ में फूलों का गुलदस्ता लेकर अपने राजकुमार की हो जाती है। अब सोशल मीडिया पर इस स्वंयवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।