हरभजन सिंह की डेब्यू फिल्म ''फ्रेंडशिप'' का ट्रेलर आउट, जबरदस्त एक्शन करते नजर आए भज्जी
Tuesday, Mar 02, 2021-12:51 PM (IST)
मुंबई. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह क्रिकेट में कमाल दिखाने के बाद अब पर्दे पर धमाल मचाने जा रहे हैं। हरभजन फिल्म 'फ्रेंडशिप' से फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। जिसका ट्रेलर आउट हो चुका है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
ट्रेलर में हरभजन जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे है। हरभजन ने खुद भी सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। हरभजन ने ट्रेलर करते हुए लिखा- 'शार्प, क्रिस्प, इंटेंस, मेरी फिल्म फ्रेंडशिप का टीजर ये रहा। इंजॉय कीजिए।' फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
Sharp,Crisp,Intense #FriendShipMovieTeaser of my Movie is Here.Enjoy it,Guys!
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 1, 2021
Tamil -https://t.co/LSUImD7xUG
Telugu-https://t.co/unECTwvJK5
Hindi-https://t.co/BSzIWz05iG
@JPRJOHN1 @akarjunofficial @shamsuryastepup #Losliya @actorsathish @JSKfilmcorp @ImSaravanan_P
हरभजन के दोस्त वीवीएस लक्ष्मण ने ट्रेलर की तारीफ भी की है। हरभजन ने इसका जवाब देते हुए थैक्यू भी कहा है।
फिल्म की बात करें तो हरभजन की फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म में हरभजन के साथ अर्जुन और 'बिग बॉस' तमिल फेम लोसलिया मारियानेसन हैं। पॉल राज और सूर्या ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। पहले फिल्म 7 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के कारण रिलीज नही हुई।