सिर पर दुपट्टा और गले में माला...भक्ति के रंग में रंगी डकोटा जॉनसन ने नंदी बाबा के कान में मांगी मन्नत, गर्लफ्रेंड को देख शरमाते रहे क्रिस मार्टिन
Saturday, Jan 18, 2025-01:18 PM (IST)
मुंबई: हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन और उनके बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन कुछ दिन पहले ही मुंबई आए हैं। ऐसे में ये कपल ने शुक्रवार को मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन किए। मंदिर दर्शन के लिए डकोटा ने प्रिंटेड ब्लैक सूट पहना था और दुपट्टा अपने चारों ओर लपेटा हुआ था।
क्रिस ने नीला कुर्ता और काली पैंट पहनी थी।इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई हैं। इसके अलावा एक वीडियो भी आया है जिसमें डकोटा जॉनसन और क्रिस को मंदिर के अंदर खड़े देखा गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि डकोटा नंदी की मूर्ति के सामने आती है और उनके कान में अपनी मन्नत फुसफुसाती हैं। ऐसा करते समय क्रिस उनकी ओर देख रहे थे। मुस्कुराते हुए वह क्रिस के पास आकर खड़ी हो गईं।
हिंदू पौराणिक कथाओं मे, नंदी बैल हैं जो भगवान शिव की सवारी माने जाते हैं। नंदी के कान में फुसफुसाना एक हिंदू परंपरा है, जिसमें भक्त शिव के पवित्र बैल से प्रार्थना करते हैं और कामना करते हैं। भक्तों का मानना है कि नंदी उनकी इच्छाएं शिव तक पहुंचाएंगे।
#Coldplay #ChrisMartin #DakotaJohnson
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) January 17, 2025
Dakota Johnson telling her wishes in ear of Shri Nandi Maharaj. Always nice to see Foreigners following the Indian Traditions & giving respect to the Cultural Heritage. pic.twitter.com/2Rf1S4TNiW
बता दें कि क्रिस भी कोल्डप्ले का हिस्सा हैं जो इस समय अपने 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' पर निकले हैं। यहां क्रिस के साथ डकोटा भी हैं। क्रिस और डकोटा 2017 से रिलेशनशिप में हैं।