Role Reverse: पैसे चाहिए तो बताओ...घर से बाहर जा रहे पापा की बेटी ने उतारी नकल, देखकर भावुक हुआ पिता
Wednesday, Sep 24, 2025-03:37 PM (IST)

मुंबई: बेटियां पिता की लाडली होती हैं यही वजह है कि उन्हेंपापा की परी कहा जाता है। पिता और बेटी का रिश्ता भी जग में सबसे निराला है। एक पिता अपनी बेटी की हर ख्वाहिश पूरी करने की चाह रखता है। सबसे बड़ी बात उसकी बेटी जहां भी जा रही है सुरक्षित तो ना, इस बात का भी पूरा ख्याल रखता है। पिता हर समय अपनी बेटी की सुरक्षा और भविष्य के बारे में सोचता रहता है। उसके बाहर से जाने से पहले सौ नसीहत देता है ताकि उसकी लाडली किसी के चंगुल में ना फंस जाए। ठीक उसी तरह जब बेटी बड़ी होती है तो वह भी पिता का खास ध्यान रखती है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जो रोल पिता अपनी बेटी को बाहर भेजते वक्त निभाता है वो रोल एक बेटी निभा रही है जिसे देख हर कोई इमोशनल हो गया।
वीडियो में देखेंगे कि कैसे एक बेटी अपने पिता को ऑटो में बैठाकर विदा कर रही है और कह रही कि कोई बाहर कुछ भी दे तो खाना नहीं, पैसे चाहिए तो बताओ, 500 रुपये दे दूं।' लड़की ठीक एक पिता की ड्यूटी को बखूबी निभाती नजर आ रही है। इस वीडियो में पिता अपनी बेटी को ऐसा करते देख भावुक हो गया।इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग अपने-अपने बच्चों को याद कर भावुक हो रहे हैं।