''मंगल लक्ष्मी'' की शूटिंग के दौरान घायल हुई दीपिका सिंह, एक्ट्रेस पर गिरा भारी-भरकम प्लाईवुड बोर्ड

Thursday, Jun 20, 2024-11:50 AM (IST)

मुंबई. 'दीया और बाती' फेम दीपिका सिंह टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस पर भारी-भरकम प्लाईवुड बोर्ड गिर गया, जिससे उनकी पीठ के ऊपरी हिस्से पर चोट लग गई है। इससे पहले उनकी आंख में चोट लगी थी। इसके बावजूद वो चिलचिलाती गर्मी में शूटिंग करती रहीं, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हुई थी।

PunjabKesari
सेट पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि दीपिका सिंह फिल्मसिटी में 'मंगल लक्ष्मी' के लिए एक ड्रीम सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं। इस सीक्वेंस में उन्हें दिखाया जा रहा था कि उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। जब वो इस सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थी, तो उनके पीछे रखा एक बड़ा और भारी प्लाईवुड बोर्ड तेज हवा के कारण एक्ट्रेस की पीठ पर गिर गया, जिससे वो घायल हो गईं।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दीपिका दर्द से चिल्ला उठीं और नमन तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े। दर्द के बावजूद उन्होंने जरूरी सीन की शूटिंग जारी रखने की कोशिश की, लेकिन पीठ में सूजन बढ़ने के कारण उन्हें काम रोकना पड़ा। 'मंगल लक्ष्मी' सेट के पास बच्चों का डांस शो फिल्माया जा रहा था, वहां से आइस पैक मंगवाया गया। इसका इस्तेमाल करने के बाद दीपिका ने जितने सीन शूट कर सकती थीं, उतने शूट किए। हालांकि, जब दर्द असहनीय हो गया तो दीपिका सेट छोड़कर घर चली गईं।

PunjabKesari


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News