दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लॉन्च की ‘द अनटोल्ड केरला स्टोरी’

Tuesday, Jul 01, 2025-02:59 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विपुल अमृतलाल शाह को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में गिना जाता है। उन्होंने कई दमदार फिल्में बनाई हैं, लेकिन द केरल स्टोरी उनकी सबसे हिम्मती फिल्मों में से एक मानी जाती है। ये फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर बनी थी, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। अब इस फिल्म की कहानी से जुड़ी एक किताब भी आ गई है, जिसका नाम है द अनटोल्ड केरल स्टोरी। इस किताब द अनटोल्ड केरल स्टोरी को सुधीप्तो सेन और अंबिका जेके ने लिखा है। इसे एक खास कार्यक्रम में दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया। इस मौके पर लेखक, विपुल अमृतलाल शाह और कई जाने-माने मेहमान भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने द अनटोल्ड केरल स्टोरी की तारीफ करते हुए कहा कि यह किताब केरल से जुड़े गंभीर मुद्दों पर रोशनी डालती है। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं और लेखकों को इतनी साहसिक कहानी पेश करने के लिए बधाई दी और कहा कि ये किताब देशभर में जरूरी बहस की शुरुआत करती है।

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब द अनटोल्ड केरल स्टोरी किताब भी लोगों के बीच बड़ी कामयाबी पाने को तैयार है। माना जा रहा है कि यह किताब भी बड़े पैमाने पर रीडर्स से जुड़ने वाली है। द केरल स्टोरी आज भी विपुल अमृतलाल शाह के सबसे चर्चित और असरदार प्रोजेक्ट्स में से एक मानी जाती है।

विपुल अमृतलाल शाह अपने बैनर सनशाइन पिक्चर्स के तहत कुछ दमदार और हटके कहानियों वाली फिल्में लेकर आ रहे हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में सबसे पहले नाम है गवर्नर का, जिसमें मनोज बाजपेयी नजर आएंगे। ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जो काफी तगड़ी और गंभीर कहानी के साथ आने वाली है। इसके अलावा विपुल शाह खुद हिसाब नाम की फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक चोरी की प्लानिंग और उसके ट्विस्ट पर बेस्ड ड्रामा है। इसमें जयदीप अहलावत और शेफाली शाह जैसे जबरदस्त एक्टर लीड रोल में हैं। इन दोनों फिल्मों को विपुल ने आशीन ए. शाह के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। कह सकते हैं कि आने वाला वक्त फिर से उनकी फिल्मों के दमदार कंटेंट का गवाह बनने वाला है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News