''देवों के देव महादेव'' के ''शिव'' का रियल लाइफ ''पार्वती'' संग टूटा रिश्ता! बीवी Aditi को किया अनफॉलो, डिलीट की तस्वीरे !
Saturday, May 24, 2025-11:28 AM (IST)

मुंबई: टीवी के 'महादेव' यानि एक्टर मोहित रैना इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर आ रही हैं कि मोहित और उनकी वाइफ अदिति चंद्रा के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं हैं। मोहित और अदिति का रिश्ता इस वक्त मुश्किल के दौर से गुजर रहा है।
रेडिट पर एक यूजर ने मोहित और अदिति के रिश्ते में दरार को लेकर दावा किया है इसी वजह से इन खबरों को हवा मिली है। यूजर ने दावा किया है कि मोहित और अदिति ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। लंबे वक्त से दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के संग कोई पोस्ट शेयर नहीं किया ।अदिति अक्सर अपनी बेटी अनाया के संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन मोहित के साथ अब तस्वीरें शेयर नहीं करतीं।
इतना ही नहीं बल्कि अदिति के इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज के अलावा मोहित के संग कोई तस्वीर नहीं है।यही हाल मोहित के इंस्टा पेज का भी है। दोनों ने अपनी साथ में शेयर की गईं सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है।
ये भी दावा किया है कि कपल ने इससे पहले भी एक दूसरे को अनफॉलो किया था लेकिन जैसे ही सेपरेशन की खबर मीडिया में आई दोनों ने एक दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया। उसके बाद ही अदिति ने बेटी को जन्म दिया था हालांकिअब शादी के साढ़े तीन साल बाद फिर से दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। ये सवाल किया जा रहा है कि आखिर इतने बीच चल गया रहा है।
मोहित और अदिति 1 जनवरी 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे।कपल ने अपनी शादी की खबर लोगों को कानों कान नहीं लगने दी थी। शादी के 1 साल बाद यानि मार्च 2023 को कपल के घर नन्हीं परी की किलकारी गूंजी।