वायनाड में हुए भूस्खलन के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए Dhanush, राहत फंड में दान किए 25 लाख
Monday, Aug 12, 2024-10:33 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार धनुष पिछले दिनों अपने ससुर रजनीकांत के पास आलीशान बंगला खरीदने को लेकर काफी चर्चा में आए थे। वहीं अब एक बार फिर वह नई खबरों के कारण सुर्खियों में हैं। एक्टर धनुष ने हाल ही में 30 जुलाई को केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन के पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाया है और उनकी सहायता के लिए केरल सीएम राहत कोष में दान किया है।
वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए धनुष ने केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान किए है। इसकी जानकारी श्रीधर पिल्लई ने एक्स पर खबर शेयर करत दी है और लिखा, “धनुष ने वायनाड के लिए केरल सीएम राहत कोष में ₹25 लाख का दान दिया।
बता दें, इससे पहले साउथ इंडस्ट्री के कई स्टार्स वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। राम चरण, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन, प्रभास, चिरंजीवी और रश्मिका जैसे स्टार्स ने लाखों-करोड़ों की राशि पीड़ितों के लिए दान की है।
वहीं, बात करें धनुष की तो सुपरस्टार को हाल ही में फिल्म रायन में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनय और निर्देशन दोनों किया है। इसके बाद अब वो जल्द ही शेखर कम्मुला की कुबेरा में दिखाई देंगे।