ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र, दवाइयों का भी नहीं हो रहा असर! करीबी दोस्त ने दिया हेल्थ अपडेट

Monday, Nov 10, 2025-04:54 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा। वे उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में हर कोई धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर चिंतित है और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसी बीच, हाल ही में धर्मेंद्र के करीबी दोस्त अवतार गिल ने एक्टर की सेहत को लेकर नया अपडेट दिया है और बताया कि उन पर दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा है। 

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र के दोस्त अवतार गिल ने कहा, 'जहां तक मुझे पता है, उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी और आज सुबह मुझे किसी करीबी ने बताया कि इनपर दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा। हालांकि, मुझे उनकी मौजूदा सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 


सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर से उनकी दोनों बेटिया- अजीता और विजेता (जो विदेश में रहती हैं)...धर्मेंद्र की खराब तबीयत की खबर सुनते ही वहां से निकल चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी समस्याओं के चलते उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है।  उनका परिवार उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रार्थना कर रहा है। 

 

करीब 10 दिन पहले एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त एक्टर की टीम ने बताया था कि ये उनका रुटीन चेकअप का एक हिस्सा है।


धर्मेंद्र का करियर
बता दें, एक्टर धर्मेंद्र ने अपने अभिनय करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं।  ‘चुपके चुपके(1975)’ प्रतिज्ञा(1975), ‘यमला पगला दीवाना(2011)’, ‘प्यार किया तो डरना क्या?’ ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘जाॅनी गद्दार’ और ‘अपने’ जैसी फिल्में उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं। एक्टर को आखिरी बार साल 2023 में फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। वहीं, अब इसी साल उनकी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज होगी।  

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए