49 की उम्र में दुल्हनिया बनी जोया अख्तर, प्रोड्यूसर शारिक सिकेरा संग फरहान अख्तर की बहन ने रचाई सीक्रेट वैडिंग!

Monday, Oct 18, 2021-10:30 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की बहन और फेमस  फीमेल डायरेक्ट जोया अख्तर हमेशा अपने काम को लेकर चर्चा में रही हैं। कभी भी जोया की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें वो सामने नहीं लातीं।

PunjabKesari

जोया के रिलेशनशिप स्टेटस की तो सब जानते हैं कि अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। जब कभी भी जोया अख्तर से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हमेशा कहा कि उनके लिए शादी जरूरी नहीं।

PunjabKesari

लेकिन हाल ही में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम अकाउंट में एक ऐसा कमेंट किया जिसे देख ऐसा लग रहा है कि शायद उन्होंने शादी कर ली है। दरअसल, हाल ही जोया अख्तर और प्रोडयूसर शारिक सीक्वेरा के एक कॉमन फ्रैंड द्वार जोया और शारिक की डिनर डेट की अनदेखी तस्वीर शेयर की।

PunjabKesari

तस्वीर में जोया ने एक स्माइली के साथ ‘जस्ट मैरिड’  कमेंट किया। इसके देखने बाद सोशल मीडिया पर  ये बज क्रिएट हो गया है कि जोया और शारिक ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है।

PunjabKesari

बता दें कि जोया अख्तर इंडियन सिनेमा की टैलेंटेड डायरेक्टर राइटर हैं। जोया अख्तर अपनी कड़ी मेहनत से बॉलीवुड के सफल निर्देशकों में शुमार हो चुकीं हैं। जोया ने बॉलीवुड में जिस भी फिल्म को बनाया उस फिल्म ने सबके दिल पर राज किया है. फिर चाहे वो जिंदगी मिलेंगी न दोबारा हो या फिर हो गली बॉय हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े।

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News