काम वाली बाई ने Whatsapp पर छुट्टी के लिए लिखी ऐसी धाकड़ इंग्लिश, मैसेज पढ़कर चकरा जाएगा  मालकिन का सिर

Friday, Jul 11, 2025-04:04 PM (IST)

मुंबई: जहां एक तरफ  महाराष्ट्र में भाषा को लेकर काफी विवाद चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई की एक हाउस हेल्प का अपनी मालकिन को लिखा प्यारा और सरल संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाउस हेल्प ने जो कहा उसकी वजह से नहीं बल्कि उसकीअंग्रेज़ी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उसकी मालकिन ऋचा नाम की एक महिला ने अपने एक्स अकाउंट पर उसे मिले व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया।

PunjabKesari

 

मालकिन को सूचित करते हुए कि वह अगले दिन छुट्टी ले रही है हाउस हेल्प ने मैसेज में लिखा-दीदी, मैं माधुरी बोल रही हूं। हम आपको बताना भूल गए कि हम नहीं आ रहे हैं हम कल छुट्टी ले रहे हैं।" हालांकि मैसेज में कुछ वर्तनी और व्याकरण संबंधी गलतियां थीं लेकिन जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वह थी उसकी अंग्रेज़ी में लिखने की कोशिश और उसका सम्मानजनक लहजा।

PunjabKesari

जब किसी ने मैसेज में पूछा, "और आपने क्या जवाब दिया?" महिला ने एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया, जहां उसने अपनी हाउस हेल्प के अनुरोध पर 'ओके' उत्तर दिया, और बदले में, उसने मैसेज भेजा, "थैंक्यू, दीदी।"

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News