पहले से बेहतर हुए दिलीप कुमार, पत्नी सायरा बानो ने किया सबका शुक्रिया
Sunday, Sep 09, 2018-02:51 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार को बीते दिनों अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। खबरों के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अब पत्नी सायरा बानो ने उनकी हालत के बारे में बताते हुए कहा कि- "दिलीप साहब की सेहत में पहले से काफी सुधार है। मेडिकल रिपोर्ट में निमोनिया होने की बात सामने आई है। सबकी दुआओं के लिए हम शुक्रगुजार है।"
स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने उनकी पत्नी सायरा बानो से कहा है कि अगले 48 घंटों तक दिलीप कुमार को सख्त निगरानी में आईसीयू में रखा जाएगा।उनके वाइटल पैरामीटर्स स्थिर हैं, लेकिन उन्हें अभी अस्पताल में रहना होगा। डॉक्टर्स के अनुसार, दिलीप कुमार नैज़ल फीड पर हैं। उनको जो खाना दिया जा रहा था, वह बड़ी मात्रा में उनके फेफड़ों में जमा होने लगा था। डॉक्टर्स का मानना है कि उन्हें मुंह से किसी तरह का खाना नहीं दिया जाना चाहिए।
बता दें कि दिलीप कुमार की उम्र 95 साल है। दिलीप काफी वृद्ध हो चुके हैं, वो आजकल सार्वजनिक मौकों पर नजर नहीं आते हैं। अपने घर में ही रहते हैं, उनकी देखरेख पत्नी सायरा बानो करती हैं। पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई दिग्गज दिलीप कुमार के घर जाकर उनकी सेहत का जायजा लेते रहे हैं।