दिलजीत दोसांझ के फैंस को बड़ा झटका, 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी 'पंजाब 95'
Tuesday, Jan 21, 2025-11:25 AM (IST)
मुंबई. फेमस एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने फिल्म के सेट से अपनी कुछ दर्दनाक तस्वीरें भी शेयर की थी और फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया था। इसके बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी, लेकिन अब दिलजीत को फैंस को बड़ा झटका लगने जा रहा है, क्योंकि अब उनकी फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है।
दिलजीत दोसांझ ने एक पोस्ट शेयर कर बताया- 'हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म 'पंजाब 95' अब 7 फरवरी को रिलीज नहीं हो पाएगी। कुछ परिस्थितियों पर हमारा नियंत्रण नहीं।' दिलजीत के इस पोस्ट के बाद फैंस काफी दुखी हो गए हैं, क्योंकि फैंस उनकी फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे।
बता दें, फिल्म पंजाब 95 की अनाउंसमेंट के बाद काफी बवाल भी देखने को मिला था। CBFC के कई कट्स लगने के बाद मेकर्स ने इसे भारत छोड़कर दुनियाभर में रिलीज करने का फैसला लिया था, लेकिन अब यह 7 फरवरी को रिलीज नहीं हो रही। हालांकि, अभी फिल्म को रिलीज न करने के पीछे का कारण सामने नहीं आया है।
बता दें कि फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और हनी त्रेहान ने इसका निर्देशन किया है। दिलजीत दोसांझ फिल्म में जसवन्त सिंह खालरा के रोल में नजर आएंगे।