ट्यूमर के गंभीर दर्द में दीपिका हाॅस्पिल में भर्ती: फ्लू की वजह से हुई सर्जरी में देरी, हेल्थ पर Shoaib Ibrahim ने दिया अपडेट

Thursday, May 22, 2025-09:18 AM (IST)


मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। लीवर ट्यूमर से जूझ रही दीपिका कक्कड़ की तबीयत ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है। उनकी कंडीशन जानने के बाद फैंस बहुत परेशान हो रहे हैं। एक्ट्रेस के पति ने एक नया हेल्थ अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि दीपिका को तेज बुखार, फ्लू और भयंकर दर्द का सामना करना पड़ रहा है। हालत इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

PunjabKesari

शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि दीपिका को फ्लू हो गया था जिसकी वजह से उन्हें बहुत तेज बुखार आ रहा था। उनकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस वजह से उनके कुछ टेस्ट नहीं हो पाए थे।अब उनके टेस्ट हो गए हैं।

PunjabKesari

शोएब ने आगे कहा- दीपिका की रिपोर्ट जल्द ही आएगी, उसकी तबीयत अब ठीक है। ट्यूमर तो है सर्जरी तो करना है। अब रिपोर्ट आ जाए और नोज में जो कंजेशन है वो खत्म हो। उसके बाद ही सर्जरी प्लान कर सकते हैं।डॉक्टर्स कह रहे हैं कि हम अगले हफ्ते सर्जरी प्लान करेंगे अभी तक कंफर्म नहीं है। वो पहले सारी रिपोर्ट्स बताएंगे।

 

शोएब ने आगे कहा- आखिरी वीडियो में मैं जितना कह रहा था कि रुहान का स्ट्रेस है। रुहान उसी दिन से दीपिका ने दूध नहीं दिया है। पता नहीं हो गया। एक दिन वो रात में बहुत रोया एक दिन थोड़ा सा रहा उसका। अब वो सेट हो गया। वो मांगता है रोज लेकिन अब सेट हो गया है। वो समझ गया है मम्मा है, मम्मा लेटी है वो अब परेशान नहीं करता है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News