51 लाख की पाॅलीसी...दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का भांजे को नायाब तोहाफा,खुशी से रो पड़ीं बहन सबा
Thursday, Aug 28, 2025-02:49 PM (IST)

मुंबई: टीवी के प्यारे कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक फैमिली गेट-टुगेदर का एक व्लॉग अपलोड किया।
व्लाॅग में कपल सबा इब्राहिम को उनके नवजात बेटे के लिए एक खास तोहफा दे रहा है। कपल ने 51 लाख की एक निवेश पॉलिसी गिफ्ट की जिसे देखकर सबा भावुक हो गईं।
व्लॉग में शोएब और दीपिका ने सबा के बेटे के जन्मदिन के जश्न की झलक भी दिखाई। उन्होंने बताया कि कैसे वे उसे एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते थे जो उसके भविष्य के लिए उपयोगी हो। सबा जो अक्सर अपने निजी और पारिवारिक जीवन के पलों को ऑनलाइन शेयर करती हैं उन्होंने भी इसके बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह अपने भाई और भाभी से कितनी इंप्रेस हुईं।
पॉलिसी को उनके बच्चे के भविष्य के लिए दीर्घकालिक निवेश के रूप में रखा गया था जो बड़े होने पर उसकी हो जाएगी। सबा ने वीडियो में आभार जताया और कहा कि गिफ्ट से उनकी आंखों में आंसू आ गए।
बता दें कि दीपिका कक्कड़ जून में 14 घंटे की सर्जरी के बाद स्टेज 2 लिवर कैंसर से उबर रही हैं।