घर में मृत पाए गए डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल, दोनों के शरीर पर मिले चाकू के घावों के निशान!

Monday, Dec 15, 2025-01:16 PM (IST)

मुंबई. हॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है।  दिग्गज फिल्म निर्देशक, निर्माता व एक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर रविवार को अपने ही घर में मृत पाए गए हैं। इस घटना के सामने आते ही लॉस एंजिल्स के ब्रेंटवुड इलाके में हड़कंप मच गया है।

ब्रेंटवुड स्थित घर में मिले शव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3:40 पर चाडबोर्न एवेन्यू स्थित एक घर से मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। घर के अंदर 78 वर्षीय पुरुष और 68 वर्षीय महिला के शव बरामद किए गए।

 

वरिष्ठ पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों के शरीर पर चाकू से किए गए घावों के निशान पाए गए हैं। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस इस मामले को डबल मर्डर मानकर जांच कर रही है। फिलहाल, एलए पुलिस डिपार्टमेंट के रॉबरी और मर्डर डिविजन के डिटेक्टिव्स इस केस की तह तक जाने में जुटे हुए हैं।

PunjabKesari

 


शुरुआत में पुलिस ने मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की थी। हालांकि, बाद में टीएमजेड और वैरायटी जैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने दावा किया कि मृतक कोई और नहीं बल्कि रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल सिंगर रेनर हैं। पुलिस की ओर से अब तक न तो आधिकारिक तौर पर पहचान की पुष्टि की गई है और न ही यह स्पष्ट किया गया है कि जानलेवा चोटें किस परिस्थिति में लगीं।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि हर एंगल से मामले को देखा जा रहा है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और जानकारी सामने आएगी।

रॉब रेनर का करियर

रॉब रेनर हॉलीवुड के सबसे सम्मानित नामों में शुमार थे। उन्हें 1970 के दशक में लोकप्रिय सिटकॉम ‘ऑल इन द फैमिली’ में माइकल “मीटहेड” स्टिविक के किरदार से जबरदस्त पहचान मिली थी, जिसके लिए उन्हें दो एमी अवॉर्ड भी मिले। इसके बाद उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और कई यादगार फिल्मों का निर्देशन किया।  

परिवार और निजी जीवन

रॉब रेनर ने 1989 में मिशेल सिंगर से शादी की थी। कपल के तीन बच्चे हैं। दोनों लंबे समय से लॉस एंजिल्स के ब्रेंटवुड इलाके में रह रहे थे और सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय माने जाते थे।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News