''द बंगाल फाइल्स'' के Trailer Launch पर लगी रोक, भड़केविवेक अग्निहोत्री कहा- अब तो कोलकाता में ही लॉन्च होगा
Saturday, Aug 16, 2025-12:28 PM (IST)

मुंबई: विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर काफी चर्चा हो रही है। 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था। ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कोलकाता में होना था, लेकिन इवेंट से एक दिन पहले ही वेन्यू ने इसे कैंसिल कर दिया। इस मामले पर अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा फुटा है।
उन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने ट्रेलर के लॉन्च इवेंट के कैंसिल होने की बात बताई। उन्होंने कहा- मैं अभी-अभी कोलकाता पहुंचा हूं ,आप सभी जानते हैं कि हमने तय किया था कि ”द बंगाल फाइल्स” का ट्रेलर कोलकाता में लॉन्च करेंगे क्योंकि ये फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे पर बेस्ड है और कल 16 अगस्त है और इसे लॉन्च करने के लिए इससे बेहतर दिन और जगह कोई और हो नहीं सकता।
' मैं जैसे ही यहां पहुंचा मुझे एक बुरी खबर मिली. हमारा ट्रेलर लॉन्च भारत की बहुत बड़ी सिनेमा चेन के सिनेमा हॉल में होने वाला था, जिसके लिए हमारे पास सारी परमिशन थीं इसलिए हमारी पूरी टीम यहां आई लेकिन मुझे अभी-अभी पता चला है कि उस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है और इसे इसलिए कैंसिल किया गया है क्योंकि उनके ऊपर बहुत सारा पॉलिटिकल प्रेशर है। मैं उनकी मजबूरी समझता हूं, कोई भी बिजनेस हाउस क्यों ऐसा काम करेगा जिससे उसे आगे चलकर कोई बड़ी मुसीबत उनके लिए खड़ी हो।'
Just landed in Kolkata and learnt that the venue for the trailer launch of #TheBengalFiles is cancelled.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 15, 2025
Who wants to suppress our voice?
And why?
But I can’t be silenced. Because truth can’t be silenced.
ट्रेलर तो कोलकाता में ही लांच होगा।
Pl share this video and support… pic.twitter.com/xraD7w9sRb
डायरेक्टर ने सवाल उठाते हुए कहा-'लेकिन सवाल ये है कि कौन हैं वो लोग, कौन सा है ये पॉलिटिकल प्रेशर, और कौन सी है ये पार्टी जो हमारी आवाज को दबाना चाहती है जो फिल्म किसी ने देखी नहीं है, जिस फिल्म को सेंसर बोर्ड पास कर चुका है, उसके ट्रेलर को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है। पहले हमारे ऊपर इतनी सारी एफआईआर लॉन्च की गईं। जब हम सारी प्लानिंग कर के यहां पहुंचे तो हमें बताया जा रहा है कि हम इवेंट नहीं कर सकते।'
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा-'मैं भी हारने वाला नहीं हूं दोस्तों, हमने ठान ली है और अब जो भी करना पड़े, जैसे भी करना पड़े, हम इसे कोलकाता में ही लॉन्च करेंगे। मैं आपको जगह बता दूंगा, आप हमें सपोर्ट करें ताकि भारत के इतिहास का कड़वा सच सबके सामने आए।' उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए उसके साथ कैप्शन लिखा-'कौन हमारी आवाज़ दबाना चाहता है और क्यों? लेकिन मुझे चुप नहीं कराया जा सकता, क्योंकि सच को चुप नहीं कराया जा सकता. ट्रेलर तो कोलकाता में ही लॉन्च होगा।'
गौरतलब है कि 'द बंगाल फाइल्स' फिल्म का नाम पहले 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' था लेकिन इसी साल जून महीने में मेकर्स ने अचानक इसका नाम बदल दिया। विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म के राइटर और डायरेक्ट दोनों हैं। वहींअभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, गोविंद नामदेव, पालोमी घोष, नमाशी चक्रवर्ती और प्रियांशु चटर्जी जैसे स्टार्स हैं। विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म इसी साल शिक्षक दिवस के मौके पर 05 सितंबर 2025 को रिलीज होनी है।