बरेली वाले घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों का हुआ एनकाउंटर तो चेहरे पर मुस्कान लिए मुंबई में स्पाॅट हुई दिशा पाटनी
Thursday, Sep 18, 2025-09:47 AM (IST)

मुंबई: 12 सितंबर को दिशा पाटनी के बरेली वाले घर में फायरिंग हुई थी। दोनों आरोपियों का एनकाउंटर भी हो चुका है। ऐसे में एक्ट्रेस काम पर लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस को मुंबई में काम पर वापस लौटने के दौरान स्पॉट किया गया। बरेली फायरिंग मामले के बाद अब दिशा पाटनी का ये पहला पब्लिक अपियरेंस था। इस दौरान उनके साथ इमरान हाशमी भी थे। दोनों कल्ट क्लासिक फिल्म 'आवारापन 2' में नजर आएंगे।
लुक की बात करें तो दिशा ब्लू कलर की टैंक टॉप और डेनिम जींस कैरी किया था। ओपन हेयर में दिशा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी।
बता दें, बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के उत्तर प्रदेश के बरेली वाले घर में 12 सितंबर को सुबह 3:45 में दो अज्ञात बदमाशों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की थी। इस घटना में एक्ट्रेस के परिवार समेत किसी को भी कोई हताहत नहीं हुआ। बुधवार को इस मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लेते हुए नोएडा यूनिट और दिल्ली क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपियों का गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में एनकाउंटर कर दिया।