एक बार फिर वायरल हुआ करण जौहर का पुराना वीडियो, यूजर बोले- ''पूरा बॉलीवुड गैंग ड्रग सप्लायर है''
Thursday, Aug 27, 2020-03:10 PM (IST)
मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में अब ड्रग्स वाले एंगल से जांच चल रही हैंनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों के खिलाफ 'ड्रग सर्किल' केस दर्ज कर लिया है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर से लोगों ने फिल्ममेकर करण जौहर की पिछले साल की पार्टी का वीडियो को जमकर शेयर किया है। इस वीडियो में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा समेत कई बाॅलीवुड स्टार्स नजर आए थे। दरअसल, बीते साल करण जौहर ने इंडस्ट्री के अपने करीबी दोस्तों के लिए एक नाइट पार्टी रखी, जिसका वीडियो खूब वायरल भी हुआ था।
पार्टी का वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर छाया कि कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इन स्टार्स पर ड्रग लेने का आरोप लगाने लगे थे। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सभी स्टार्स पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
This is the REAL side of Bollywood; Bloody drug addicts. Sushant wasn't a drug addict like them, that's why he was an easy target for them; that's why he wasn't invited to their parties; that's why they didn't stand for him. #RheaDrugChat#RheaChakrobarty#TakeSandipInCustody pic.twitter.com/yNVfG9yCMC
— JusticeforSushant (@justice4sushhh) August 26, 2020
एक यूजर ने लिखा- 'यही बॉलीवुड की असली पहचान है। सुशांत इनकी तरह ड्रग एडिक्ट नहीं था। इसलिए उन्हें इस तरह की पार्टी में नहीं बुलाया जाता था। और यही वजह है ये स्टार्स उनके साथ खडे़ नहीं हुए।
दूसरे यूजर ने लिखा- 'पूरा बॉलीवुड गैंग ड्रग सप्लायर है। इसीलिए सभी ने चुप्पी साध रखी है।'
वीडियो से विक्की कौशल की तस्वीर शेयर कर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- 'डोज लेने के बाद जोश कैसा है। अब यह साफ हो गया है कि पूरा बॉलीवुड ड्रग का सेवन करता है।'
दूसरी तरफ, एक्ट्रेस कंगना ने सुशांत केस में ड्रग एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने अपने लिए सिक्योरिटी की भी मांग की है। इस ड्रग्स वाले एंगल के सामने आने के बाद कंगना रनौत ने भी ट्विटर पर बॉलीवुड में ड्रग्स की दुनिया के बारे में खुलकर बाते कही हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- यदि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बाॅलीवुड में एंट्री करे तो ए लिस्ट में शामिल कई लोग सलाखों के पीछे होंगे। यदि ब्लड टेस्ट होता है तो कई शॉकिंग खुलासे सामने आएंगे।
करण जौहर ने दी थी सफाई
हालांकि, खुदकरण जौहर ने इस पार्टी में स्टार्स के ड्रग लेने जैसे आरोपों पर सफाई दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे विक्की कौशल की उस तस्वीर के बारे में भी कहा है, जिसे देखकर लोग उनपर ड्रग पाउडर लेने का इल्जाम लगा रहे थे। वीडियो पर अपनी बातें रखते हुए कहा था, 'यानी कि आप अपनी नाक भी नहीं स्क्रैच कर सकते, आप अपनी बैक पॉकेट में फोन नहीं रख सकते, किसी को ऊपर से पड़ती हुई रोशनी की छाया पाउडर की तरह दिखती है। ये इंडस्ट्री के वे लोग थे, जिन्होंने पूरे वीक कड़ी मेहनत के बाद साथ नाइटआउट और अच्छा वक्त बिताने के लिए इकट्ठे हुए थे। मैंने पूरी ईमानदारी से यह विडियो बनाया था। क्या मैं यह विडियो पोस्ट करता यदि वाकई ऐसा कुछ हुआ होता तो? मैं बेवकूफ नहीं हूं।'
Dhuan Dhuan..Drugs is everywhere!! Mr. Nasiruddainshah is it not sickening? So Mr @karanjohar u were the party organiser right? That's why entire Bollywood is keeping mum ?? It must b known to everyone, who is running th bznz? @ishkarnBHANDARI @Republic_Bharat #RheaDrugChat pic.twitter.com/yepL958hZA
— Reyan .. (@real_meonly) August 26, 2020