पाॅप सिंगर दुआ लीपा ने बाॅयफ्रेंड संग की सगाई, क्रिसमस के दिन घुटनों पर बैठ कैलम टर्नर ने लेडी लव को पहनाई अंगूठी

Friday, Dec 27, 2024-05:03 PM (IST)

लंदन:पाॅप सिंगर दुआ लीपा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 29 की दुआ लीपा ने अपने बाॅयफ्रेंड कैलम टर्नर संग सगाई कर ली है। खबरों के मुताबिक क्रिसमस के दौरान कैलम टर्नर ने रोमांटिक अंदाज में दुआ को प्रपोज किया और घुटनों पर बैठ अंगूठी पहनाई थी।  हालांकि कपल ने 31 दिसंबर को दोस्तों और परिवार के साथ अपनी सगाई का जश्न मनाने की प्लानिंग की है।

PunjabKesari

 

एक करीबी सूत्र के अनुसार 'दुआ और कैलम बहुत प्यार में हैं और जानते हैं कि यह हमेशा के लिए है। उनकी सगाई हो चुकी है और वे बेहद खुश हैं।' हालांकि, इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर इस खबर की घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रशंसकों ने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में लीपा की खूबसूरत अंगूठी देखी। 

PunjabKesari

लीपा और टर्नर को पहली बार जनवरी में उनकी एप्पल टीवी मिनी सीरीज 'मास्टर्स ऑफ द एयर' के प्रीमियर के बाद एक पार्टी में साथ देखा गया था। इसके बाद उन्हें लॉस एंजिल्स में दोस्तों के साथ डिनर का आनंद लेते देखा गया। टर्नर लीपा के पारिवारिक कार्यक्रमों का भी हिस्सा रहे हैं जिसमें ग्लैस्टनबरी में उनका प्रमुख प्रदर्शन और रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक हालिया कार्यक्रम शामिल है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DUA LIPA (@dualipa)

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News