खुद स्टार्ट होकर सड़क पर भागने लगा ई-रिक्शा, पीछे-पीछे भागा मालिक, वीडियो देख याद आ गई ''टार्जन कार''

Monday, Jan 20, 2025-05:04 PM (IST)

मुंबई: इंटरनेट के जमाने में सोशल मीडिया पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिल रहा है। छोटी सी छोटी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है। कुछ वीडियो मजेदार, मोटिवेशनल और इमोशनल होते हैं तो कुछ दिल दहला देने वाले। अब एक शॉक्ड कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ई-रिक्शा के अपने आप चलने के बाद कोई भी यकीन नहीं करेगा कि यह कैसे हो गया। यह वीडियो जयपुर के जल महल से आया है जिसे देखने के बाद किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salam Mansury (@jaipur_vision_vlog)

दरअसल, बारिश के बीच गली में खड़ा ई-रिक्शा अपने आप ही चल पड़ा और तेजी से सड़क को पार कर गया। वीडियो में देखेंगे कि कैसे यह ई-रिक्शा पहले तो थोड़ी सी चाल बनाता है और फिर मुंडेर से टकराकर सीधा दौड़ पड़ता है। ई-रिक्शा का मालिक भी उस पकड़ने के लिए उसके पीछे चिल्लाता हुआ दौड़ता दिख रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस ई-रिक्शा का हैंडल भी अपने आप मुड़ गया जो कि एक चमत्कार होने का आभास कराता है। इस वीडियो को देख हर किसी को टार्जन कार की याद आ रही है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News