ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में सोनू सूद को ED का समन, 24 सितंबर को ऑफिस में पेश होने का मिला नोटिस
Tuesday, Sep 16, 2025-04:01 PM (IST)

मुंबई. ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में आ गए हैं। ईडी ने सोनू को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है।
सोनू सूद पर क्या हैं आरोप?
सूत्रों के मुताबिक, सोनू सूद पर आरोप है कि उन्होंने एक ऐसे ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म का प्रमोशन किया, जो भारत में बैन है। यह प्लेटफॉर्म न सिर्फ सट्टेबाजी बल्कि पैसों की हेराफेरी जैसी गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ माना जाता है।
ईडी सोनू से पूछताछ कर यह जानना चाहती है कि उन्होंने किस आधार पर इस प्लेटफॉर्म का प्रचार किया। क्या उन्हें इसकी कानूनी स्थिति की जानकारी थी? इस प्रमोशनल एक्टिविटी के बदले उन्हें कितनी राशि दी गई?
बता दें, हाल ही में बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा भी इस मामले ईडी के सामने पेश हुए। वहीं, क्रिकेट जगत से पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को भी तलब किया गया है।
इससे पहले पूर्व सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती से भी पूछताछ की गई थी।