बुजुर्ग कपल ने ''पुष्पा 2'' के गाने ''अंगारों'' पर मचाया धमाल, कैमिस्ट्री देख भूल जाएंगे अल्लू-रश्मिका की जोड़ी
Saturday, Jan 11, 2025-04:53 PM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो धमाल मचाता रहता है। अब एक बुजुर्ग कपल का वीडियो इंटरनेट पर छाया है जिसमें दोनों 'पुष्पा 2' फिल्म के गाने 'अंगारों' पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखकर लोग उनकी एनर्जी और डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में बुजुर्ग महिला और पुरुष एक शादी समारोह के दौरान मंच पर डांस करते हुए नजर आते हैं। जैसे ही डीजे ने 'पुष्पा 2' के चर्चित गाने 'अंगारों' की बीट्स प्ले की दोनों ने ऐसा जोशीला डांस किया कि वहां मौजूद हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने पारंपरिक साड़ी पहनी हुई ह, जबकि पुरुष धोती-कुर्ते में नजर आ रहे हैं।