बुजुर्ग कपल की बच्चों ने करवाई Dream Wedding: पोते-पोतियां बने बाराती, 64 साल पहले की थी घर से भाग कर शादी
Friday, Mar 28, 2025-04:10 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर इस दिनों गुजरात की एक शादी काफी चर्चा बटोर रही है। ये कपल 1960 में घर से भागा था। अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि से आने वाले बचपन के प्रेमी हर्षद और मृदु ने 1961 में सामाजिक रस्मों-रिवाज़ों को दरकिनार कर एक-दूसरे से शादी कर ली।
फिर बच्चे और पोते -पोतियां,नाती-नातिनें हुईं। अब इस कपल ने 64 साल पहले फिर शादी रचाई। जी हां,बुजुर्ग कपल ने अपनी 64वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर Dream Wedding की जिसे उनके बच्चों ने करवाया। इस मौके पर उनके बच्चों, पोते-पोतियों और नाती-नातिनों ने एकसाथ सेलिब्रेट किया।
ऐसी है कपल लव स्टोरी
जैन लड़का हर्षद और ब्राह्मण लड़की मृदु की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। मोबाइल फोन न होने की वजह से दोनों एक-दूसरे के साथ चिट्टी के जरिए ही बात कर पाते थे। जब मृदु ने अपने परिवार को बताया कि वह हर्षद से शादी करना चाहती है, तो उन्होंने मना कर दिया।
फिर मृदु ने एक बड़ा फैसला लिया और उसने अपनी एक दोस्त के पास एक चिट्ठी छोड़ी जिसमें लिखा था-"मैं वापस नहीं आ रही हूं।" युवा जोड़े ने भागकर शादी की और साथ में एक नई ज़िंदगी की शुरूआत की।
उस समय, उनकी शादी बहुत साधारण हुई थी, मृदु की साड़ी की कीमत सिर्फ़ 10 रुपए थी और कोई भव्य समारोह भी नहीं था। अब 64 साल बाद, उनके बच्चों और नाती-पोतों ने उनकी वह अधूरी ख्वाहिश पूरी करने का बीड़ा उठाया। पूरे परिवार ने मिलकर उनके लिए भव्य शादी का आयोजन किया।