नेटफ्लिक्स सीरीज़ ''Too Much'' के प्रमोशन के दौरान एमीली का बोल्ड लुक, मिनी ड्रेस में दिखे क्लीवेज
Friday, Jul 18, 2025-04:41 PM (IST)

न्यूयॉर्कः हॉलीवुड की फेमस सुपरमॉडल और एक्ट्रेस एमीली रताजकोव्स्की इन दिनों अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘Too Much’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका वो अपने अंदाज में प्रमोशन करने में जुटीं हैं। हाल ही में सीरीज के प्रमोशन के दौरान एमीली न्यूयॉर्क सिटी की सड़कों पर अलग-अलग लुक्स से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
प्रमोशन की शुरुआत में एमीली एक लॉन्ग-स्लीव, डीप नेक टॉप में नज़र आईं, जिसमें आगे की ओर रंग-बिरंगे बटन लगे हुए थे। यह लुक सिंपल होते हुए भी काफी आकर्षक था। टॉप के साथ उन्होंने ब्लैक कैप्री पैंट्स पहनी और ओपन-टो ब्लैक हील्स से अपना लुक पूरा किया।
इसके अलावा, एमिली स्काइ ब्लू कलर की क्लीवेज रिवीलिंग ड्रेस में काफी बोल्ड नजर आईं। मिनी ड्रेस में वह अपनी टोन्ड लेग्स भी फ्लॉन्ट करती दिखीं।
हाल ही में खबरें आई थीं कि एमीली के एक्स-बॉयफ्रेंड जल्द ही पिता बनने वाले हैं, लेकिन एमीली ने इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उनकी प्राथमिकता इस समय उनका करियर और निजी ग्रोथ है।
सीरीज़ ‘Too Much’ की बात करें तो इसमें एमीली एक सशक्त महिला किरदार में नजर आने वाली हैं, जो रिश्तों, आज़ादी और आत्म-खोज की यात्रा को दर्शाती है। यह सीरीज़ जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है और फैन्स इसमें एमीली का नया अंदाज़ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।