''टाइगर 3'' में सलमान खान को टक्कर देने के लिए इमरान हाशमी ने शुरू की तैयारी, शेयर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर
Sunday, Jul 11, 2021-11:14 AM (IST)
मुंबई. एक्टर इमरान हाशमी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में इमरान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसने धमाल मचा दिया है।
तस्वीर में इमरान शर्टलेस नजर आ रहे हैं। तस्वीर में एक्टर एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इमरान में खड़े दिखाई दे रहे हैं। इमरान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान रह गए हैं। फैंस इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा हैं और एक्टर की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें फैंस इस तस्वीर को देख कर कायस लगा रहे हैं कि इमरान फिल्म 'टाइगर 3' की तैयारी कर रहें हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म टाइगर 3' में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। सलमान और कैटरीना के साथ इमरान 23 जुलाई से मुंबई में 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करेंगे। इमरान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह सलमान के साथ काम करना चाहेंगे।