ब्रेकअप के 18 साल बाद करीना ने शाहिद को देखते ही लगाया गले, फिर कुछ यूं गुफ्तगू करते दिखे एक्स कपल
Saturday, Mar 08, 2025-04:04 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन में स्टार्स का ब्रेकअप होना आम बात है। जहां कुछ स्टार्स ब्रेकअप के बाद अपने रिश्ते को दोस्ती में बदल लेते हैं। वहीं कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो प्रोफैशनल लाइफ में तो साथ काम कर लेते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ में एक-दूजे से कभी बात नहीं करते। इस लिस्ट में करीना कपूर और शाहिद का नाम भी शामिल है।
दोनों जब भी किसी इवेंट में आते हैं तो एक-दूसरे से नजरें चुराते ही दिखते हैं लेकिन अब लगता है कि ब्रेकअप के 18 साल बाद करीना-शाहिद ने सभी गिले शिकवे भुला लिए हैं। दरअसल, जयपूर में आज IIFA 2025 होस्ट किया गया है जहां एक के बाद एक सेलेब्स पहुंच रहे हैं।
इस IIFA 2025 में करीना कपूर और शाहिद भी शामिल हुए। करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक साथ शनिवार को जयपुर में एक इवेंट के दौरान देखा गया। दोनों एक-दूसरे से गले मिले और फिर उन्हें आपस में बातें करते हुए भी देखा गया जबकि उनके आस-पास मौजूद लोग उन्हें देख रहे थे। करीना और शाहिद को ऐसे खुश देखकर हर कोई खिल उठा है।
एक और वीडियो उसी इवेंट से सामने आया है जिसमें करीना कपूर शाहिद के साथ खूब गप्पे लगाती दिख रही हैं।
पीछे खड़े कार्तिक आर्यन से कुछ बातें करती नजर आ रही हैं। आगे शाहिद कुछ बोल रहे थे और पीछे करीना और कार्तिक बातें कर रहे थे। इसमें भी फैंस को उनकी मस्ती दिखाई दी।
करीना और शाहिद ने 2000 के दशक के आखिर में लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। फिदा, चुप चुपके और जब वी मेट जैसी फ़िल्मों में उन्होंने साथ काम किया।दोनों ने आखिरकार अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ते हुए खुशहाल परिवार बसाए—शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की। दोनों को दो प्यारे बच्चों का आशीर्वाद मिला है। वहीं करीना कपूर ने सैफ अली खान संग अपना घर बसाया।करीना और सैफ के दो बेटे तैमूर और जेह हैं।