पुष्पा 2: द रूल का फायरी मेकिंग वीडियो देख बढ़ जाएगी आपकी एक्साइटमेंट

Tuesday, Dec 03, 2024-01:31 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल बस कुछ ही दिन में रिलीज़ होने वाली है, और लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ये साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जो रिलीज़ के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है। ट्रेलर और गानों ने बस पुष्पा की दुनिया की हल्की सी झलक दी थी। अब मेकर्स एक बीटीएस वीडियो लेकर आए हैं, जो दिखाता है कि इस बार पुष्पा पूरी तरह से किसी जंगल में लगी आग की तरह है!

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसमें अल्लू अर्जुन का पुष्पराज को पर्दे पर उतारने का जबरदस्त डेडिकेशन, रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली के रूप में वही पुराना जादू, फहाद फासिल का एसपी भंवर सिंह शेखावत के रोल में दमदार परफॉर्मेंस और डायरेक्टर सुकुमार की शानदार कहानी दिखती है, जिसे एक बेहतरीन टीम ने तैयार किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है:

"आप तक सबसे बड़ी इंडियन फिल्म लाने के लिए बहुत सारा विजन, कोशिश और कड़ी मेहनत की गई है

जंगल में लगी आग के मेकिंग #Pushpa2TheRule को देखिए

बुक करें अपने टिकट्स!
#Pushpa2TheRule
#Pushpa2TheRuleOnDec5th"

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

पुष्पा 2: द रूल सुकुमार के डायरेक्शन में बनी है, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। फिल्म को मइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है, और इसका म्यूजिक टी-सीरीज़ पर रिलीज़ हुआ है। ये फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News