लिवर की गंभीर बीमारी से जूझते हुए इस मशहूर एक्टर का निधन, बढ़ते इलाज के खर्चों के कारण मांगी थी आर्थिक सहायता
Monday, Nov 10, 2025-02:13 PM (IST)
मुंबई. मनोरंजन जगत से आज एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक ली तामाहोरी के बाद अब फेमस तमिल एक्टर का निधन हो गया है। एक्टर अभिनय किंगर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 44 की उम्र में निधन हो गया है। 10 नवंबर को अभिनय का गंभीर बीमार से जूझते हुए देहांत हो गया है। यह बुरी खबर सामने आते ही तमिल इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

अभिनय किंगर लिवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, जिससे उनका वजन काफी ज्यादा कम हो गया था और उनका शरीर सूख गया था। बीमारी के चलते उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था और इलाज के लिए उन्होंने आर्थिक सहायता की अपील भी की थी।
इस वक्त उनका पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित उनके घर पर रखा गया है। नदिगर संगम के प्रतिनिधियों को उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि उनके करीबी परिजन इस वक्त मौजूद नहीं हैं।

डॉक्टर्स ने डेढ़ साल का दिया था समय
कुछ समय पहले अभिनय किंगर ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं ज्यादा समय तक जीवित रह पाऊंगा या नहीं। डॉक्टरों ने कहा है कि मेरे पास केवल डेढ़ साल का समय है।'
बता दें, अभिनय किंगर ने साल 2002 की फिल्म 'थुल्लुवधो इलमई' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इससे ही उन्हें असल पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में 15 से अधिक फिल्मों, विज्ञापनों और वॉयस-ओवर प्रोजेक्ट्स में काम किया। साल 2012 में उन्होंने एआर मुरुगदॉस निर्देशित और विजय अभिनीत सुपरहिट फिल्म 'थुप्पाक्की' में विलेन विद्युत जामवाल के किरदार को अपनी आवाज दी थी।
