फेमस कन्नड़ स्टार उपेंद्र और उनकी पत्नी का फोन हैक, स्कैमर ने कपल के फैंस से ठगी की कोशिश

Tuesday, Sep 16, 2025-01:18 PM (IST)

मुंबई.कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने एक्टर और निर्देशक उपेंद्र हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में अपने दमदार कैमियो से चर्चा में आए थे।  लेकिन अब वे एक अप्रिय घटना का शिकार हो गए। हैकर्स ने उपेंद्र और उनकी पत्नी प्रियंका उपेंद्र का फोन हैक कर लिया है। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है, जिसके बाद उनके फैंस उनके लिए काफी चिंतित हो रहे हैं।
 
PunjabKesari

कैसे हुआ हैकिंग का शिकार?

उपेंद्र ने अपने फैंस को बताया कि यह सब एक ऑनलाइन डिलीवरी कॉल के बहाने हुआ। प्रियंका को एक मैसेज मिला जिसमें लिखा था कि उनके ऑर्डर की डिलीवरी में दिक्कत आ रही है और उन्हें दिए गए एक नंबर पर कॉल करना होगा। जैसे ही प्रियंका और उपेंद्र ने उस नंबर पर कॉल किया, दोनों के फोन हैक हो गए।

PunjabKesari

 

हैकर की चालबाज़ी

फोन हैक होने के बाद हैकर्स ने कपल के दोस्तों और फॉलोअर्स को संदेश भेजना शुरू कर दिया। उन मैसेजेस में यूपीआई (UPI) के जरिए 22,000 रुपये ट्रांसफर करने की मांग की गई। इतना ही नहीं, हैकर्स ने यह भी वादा किया कि पैसे कुछ घंटों में वापस कर दिए जाएंगे।

उपेंद्र का लाइव मैसेज

घटना के बाद उपेंद्र ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों से अपील की। उन्होंने कहा –“मेरी पत्नी प्रियंका के फोन पर मैसेज आया था, हमने कॉल किया और उसके बाद मेरे फोन से भी कॉल किया। इसी दौरान हमारे दोनों फोन हैक हो गए। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह के संदिग्ध मैसेज या कॉल का जवाब न दें और किसी को पैसे न भेजें।”

प्रियंका ने भी जताई चिंता

प्रियंका ने भी फैंस को चेतावनी देते हुए कहा- “मेरा और उप्पी का फोन हैक हो गया है। कुछ लोग हमारे नाम पर पैसे मांग रहे हैं। कृपया कोई भी यूपीआई ट्रांसफर न करें। यह सब फर्जी है और हम इसके पीछे नहीं हैं।”

कपल ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है ताकि हैकर्स को जल्द पकड़ा जा सके।

उपेंद्र और प्रियंका का फिल्मी सफर

बता दें, उपेंद्र कन्नड़ इंडस्ट्री में एक बड़े नाम हैं और उन्हें ‘मुकुंदा मुरारी’, ‘उपेंद्र मत्ते बा’, ‘आई लव यू’ और ‘होम मिनिस्टर’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। जबकि प्रियंका तमिल, बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में वह कन्नड़ फिल्म ‘गौरी’ (2024) में लीड रोल में नजर आई थीं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News