कई महीनों से कुछ खाया नहीं, हर दम दर्द में रहीं..कैंसर से जूझते हुए इस फेमस एक्ट्रेस का 31 की उम्र में निधन, फैमिली ने किया इमोशनल पोस्ट

Monday, Jul 14, 2025-03:00 PM (IST)

मुंबई. कोरियन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है जिसने फैंस और सेलेब्रिटी समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। मशहूर कोरियन एक्ट्रेस कांग सियो-हा का निधन हो गया है। 31 वर्ष की इस प्रतिभाशाली एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

कैंसर से जूझते हुए ली अंतिम सांस
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग सियो-हा पिछले कुछ समय से एक दुर्लभ और गंभीर प्रकार के कैंसर से पीड़ित थीं। परिवार और करीबी दोस्तों के साथ वह लगातार इलाज करवा रही थीं, लेकिन आखिरकार उनकी हालत बिगड़ती चली गई। कांग की मृत्यु ने इंडस्ट्री को गहरे शोक में डाल दिया है।

PunjabKesari

 

फैमिली का इमोशनल पोस्ट
कांग सियो-हा के निधन पर उनकी फैमिली ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया और लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है सिस्टर। इतना दर्द सहते हुए भी तुम अपने करीबी और मेरी टेंशन लेती थीं। कई महीने तक तुम कुछ खा नहीं सकीं लेकिन फिर भी तुमने मेरे खाने का खर्च अपने कार्ड से उठाया। मुझे कभी खाने को छोड़ने नहीं दिया। मेरी एंजेल हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गई। पेन किलर लेकर, सबकुछ सहते हुए भी तुम कहती रही कि तुम शुक्रगुजार हो कि हालात बदतर नहीं हुए। मुझे बुरा फील हो रहा है मेरी सिस्टर। तुमने बहुत सहा है। आशा है कि तुम जहां हो, वहां खुश हो और दर्द से दूर हो!’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 은 (@feb.eun)

16 जुलाई को होगा अंतिम संस्कार

रिपोर्ट के अनुसार, कांग सियो-हा का अंतिम संस्कार 16 जुलाई, बुधवार को साउथ ग्योंग सांग प्रांत के हामान इलाके में किया जाएगा। अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त, सहकर्मी और प्रशंसक उपस्थित रहेंगे।


कांग सियो-हा कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने करियर में कई सारे के-ड्रामा शोज किए थे, जिसमें फर्स्ट लव अगेन, नोबडी नोज, फ्लावर्स ऑफ द प्रिजन, थ्रू द वेव्स और स्कूल गर्ल डिटेक्टिव्स शामिल थे।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News