सड़क हादसे का शिकार हुए ये मशहूर सिंगर, हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर कार के उड़े परखच्चे

Tuesday, Aug 05, 2025-12:23 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी मशहूर सिंगर और एक्टर हरभजन मान को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही है। हरभजन और उनके बेटे समेत ड्राइवर व बॉडीगार्ड कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। यह हादसा उनके साथ बीते सोमवार को हुआ, जब पिपली में हाईवे पर सिंगर की कार गोवंश से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि  हरभजन मान अपने बेटे अवकाश मान के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ इनोवा कार में सवार होकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते उनका एक्सीडेंट हो गया।
  
खबरों की मानें तो हरभजन मान दिल्ली में आयोजित शो के बाद वापस लौट रहे थे कि पिपली हाईवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि इनोवा कार के परखचे उड़ गए। गनीमत रही कि हरभजन मान और उनके बेटे बच गए और उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं।

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सिंगर समेत सभी घायलों को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस हादसे की खबर के बाद हरभजन के फैंस चिंतित हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। हालांकि, इस हादसे पर अब तक सिंगर या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

करियर 
बता दें, हरभजन मान ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी मशहूर हैं। वह सिंगिंग के साथ-साथ 'जी आया नूं','असां नूं मान वतन दा', 'मिट्टी वाजां मारदी', 'मेरा पिंड माई होम' और 'हीर रांझा' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News