फिल्म शूटिंग दौरान घायल हुए मशहूर सिंगर परमिश वर्मा, चकनाचूर हुए कार के शीशे, चेहरे पर लगा कांच

Tuesday, Sep 16, 2025-02:35 PM (IST)

मुंबई. मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा को लेकर हाल ही में एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि परमिश फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए हैं, जिसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परमिश वर्मा अंबाला में फिल्म शेरा की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन फिल्माते समय उनकी कार के शीशे पर नकली गोली लगी, जिससे शीशा टूट गया और कांच का टुकड़ा उनके चेहरे पर लग गया।

PunjabKesari

हादसे के बाद तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। इलाज के बाद अब एक्टर चंडीगढ़ वापस आ गए हैं। 

 

दूसरी ओर इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। वहीं, परमीश वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि यह घटना शेरा के सेट पर हुई। उन्होंने लिखा कि प्रभु की कृपा से वे सुरक्षित और ठीक हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News